Betiya Foundation Helped Rs. 51000/- for a Marriage

बेटियां फाउंडेशन द्वारा जम्मू कश्मीर में एक महिला मरीज को जो कि आर्थिक रूप से बहुत ही कमजोर थी एवं उसका विधिवत इलाज नहीं हो पा रहा था बेटियां फाउंडेशन द्वारा उस मरीज को सहायता राशि के रूप में 51000 रुपए दिए गए बेटियां फाउंडेशन सदैव ही गरीब एवं असहाय लोगों की मदद के लिए तैयार रहती है।