बेटियां फाउंडेशन की मासिक बैठक जिला कुल्लू में संपन्न
बेटियां फाउंडेशन की जिला कुल्लू शाखा की मासिक बैठक होटल शुभम, कटराई में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि एम.डी. प्रांजल जैन की उपस्थिति रही, जबकि अध्यक्षता प्रदेश कार्यक्रम आयोजक प्रमुख दीप लाल भारद्वाज और जिला कुल्लू अध्यक्ष सुषमा ठाकुर ने की। बैठक के दौरान आय-व्यय का हिसाब किया गया और मासिक किस्त जमा की गई। एम.डी. प्रांजल जैन ने नई योजनाओं की जानकारी साझा की और पूरे देश में फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे कार्यों पर चर्चा की। बैठक में सर्वसम्मति से एकजुटता के साथ कार्य करने पर बल दिया गया। जिला कुल्लू अध्यक्ष सुषमा ठाकुर ने सभी सदस्यों का बैठक में आने पर हार्दिक धन्यवाद और स्वागत किया।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि मनाली में हाल ही में मिली एक बेटी की डेड बॉडी के मामले में बेटियां फाउंडेशन न्याय के लिए आवाज उठाएगी। इसके अलावा, विकलांगों के लिए टॉयलेट पॉट्स और विधवाओं एवं गरीब परिवारों को गैस चूल्हे बांटने पर जोर दिया जाएगा। इस बैठक में एम.डी. प्रांजल जैन, दीप लाल भारद्वाज, सुषमा ठाकुर, सुमन कारपा सूद, गीतिका शर्मा, विजय ठाकुर, चमन ठाकुर, घमीर ठाकुर, अनु शर्मा, ज्ञान चंद, और राजेश ठाकुर उपस्थित रहे।