राष्ट्रीय संस्था बेटियाँ फॉउंडेशन के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर एंकर संदीप चौधरी रॉ पॉवर लिफ्टिंग चैंपियनशिप जाहू ज़िला मंडी में आज मुझे मुख्यातिथि के रूप में बुलाया गया जिसमें मेरे साथ ज़िला मंडी अध्यक्ष लता पठानिया, हाकम पठानिया, प्रदेश मीडिया प्रभारी आर के वर्मा, विनोद कुमार सैनी ज़िला समन्वयक मंडी आदि विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम में लड़के और लड़कियों ने प्रतिस्पर्धा में भाग लेकर कार्यक्रम में खूब दमख़म दिखाया विजेताओं को बेटियाँ फ़ाउंडेशन की से मोमेंटो और प्रशंसा प्रमाण देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक स्टेट महासचिव माणिक शाह ने कार्यक्रम में आसपास की पंचायत प्रधान सहित समाज सेवा के क्षेत्र उत्कृष्ट कार्य करने वाले महिला मण्डलों को भी सादर आमंत्रित किया था जिन्हें बेटियाँ फ़ाउंडेशन की और से प्रमाण पत्र, कप ओर मोमेंटो देकर नवाजा। कार्यक्रम में उपस्थित लोगो को बेटियाँ फाउंडेशन की तमाम गतिविधियों से अवगत करवाया गया जिसका सारा श्रेय लता पठानिया ओर आर के वर्मा को जाता है। कार्यक्रम के सूत्रधार, मुख्य संयोजक चंद्रमणि की जितनी तारीफ़ की जाये उतनी कम होगी।
ज़िला मंडी में फ़ाउंडेशन को ज़मीनी स्तर पर पुख़्ता करने के लिये उनके प्रयास निरंतर जारी रहेंगे।