बेटियां फाउंडेशन द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र ब्राह्मण बेहड में सामान वितरण एवं महिला वर्कर्स का सम्मान समारोह

बजौरा, जिला कुल्लू स्थित ब्राह्मण बेहड में बेटियां फाउंडेशन की जिला कुल्लू टीम द्वारा एक विशेष सामान वितरण और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिला संयोजक रमा कांडा के नेतृत्व में आंगनबाड़ी केंद्र को कमोड शॉवर, सेनेटरी पैड वितरित किए गए, साथ ही उत्कृष्ट महिला मंडल और आंगनबाड़ी वर्कर्स को उनके सराहनीय योगदान के लिए सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत बजौरा के उपप्रधान महेश शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जिन्होंने बेटियां फाउंडेशन के कार्यों की प्रशंसा की और इस प्रकार के आयोजन निरंतर करने की अपील की। समारोह में फाउंडेशन की प्रदेश महिला विंग कोऑर्डिनेटर मीरा आचार्य, प्रदेश कार्यक्रम आयोजक प्रमुख दीप लाल भारद्वाज, और जिला कुल्लू अध्यक्ष सुषमा ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे।

मीरा आचार्य, सुषमा ठाकुर, दीप लाल भारद्वाज, और रमा कांडा ने महिलाओं को फाउंडेशन के देशभर में किए जा रहे सामाजिक कार्यों की जानकारी दी। इस मौके पर टीम के अन्य सदस्य विजय ठाकुर, हेमलता, गीतिका शर्मा, सावित्री, रोजी गुप्ता, और अनु शर्मा भी उपस्थित थे।